New Traffic Rules : अब लगेगा जुर्माना ₹10000 तक का

Date:

Share post:

New Traffic Rules-भारत सरकार ने ट्रैफिक नियमों में बहुत बड़े बदलाव कर दिए हैं जिसके चलते जो भी व्यक्ति इन नए नियमों का पालन नहीं करेगा उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा जिससे ट्रैफिक नियमों में सुधार आएगा और सभी व्यक्ति इस बात का ध्यान रखेंगे तो वह कौन से नए नियम लागू किए गए हैं और किस नियम पर कितना जुर्माना देना पड़ेगा यह जानने के लिए नीचे जानकारी अवश्य पढ़ें |

New Traffic Rules हो गए हैं लागू :-   

भारत सरकार ने हाल ही में रोड के नियमों और ट्राफिक नियमों को नहीं मानने वाले लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है जिसके चलते उन सभी मनचले लोगों को बढ़ा जुर्माना भरना पड़ेगा जोकि ट्राफिक के नियमों को नहीं मानते हैं क्योंकि सरकार ने इसमें जुर्माना को 5 गुना तक बढ़ा दिया है जिससे आप लोग सावधानी और सतर्कता से कोई भी वाहन चलाएंगे और सभी ट्राफिक के नियमों का ध्यान रखेंगे क्योंकि अगर कोई ऐसा करते दबोचा जाता है तो उसके ऊपर एक बड़ा जुर्माना लगाया जाएगा और साथ में सजा के भी आदेश दिए गए हैं

किस ट्रैफिक नियम को तोड़ने पर कितना जुर्माना लगेगा :-

हाल ही में उत्तरप्रदेश सरकार ने अपने मोटर व्हीलर एक्ट में कुछ बड़े बदलाव किए थे जिसमें बताया गया था की मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चल रहे ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर जुर्माने की राशि को बढ़ाने का प्रावधान रखने की घोषणा की गई थी उसी के चलते हाल ही में सरकार ने इसके लिए अधिसूचना जारी करते हुए इस नए संशोधन को मान्यता दे दी है और यह कानून लागू हो गया है जिसमें इन नियमों को तोड़ने पर कितना जुर्माना भरना पड़ेगा |

बिना लाइसेंस के गाड़ी चलना ज्यादा स्पीडिंग में गाड़ी चलाना बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाना बिना हेलमेट लगाए गाड़ी चलाना दारू पीकर या नशा करके गाड़ी चलाना इत्यादि

  • बिना लाइसेंस के दो पहिया वाहन चलाने पर पहले जुर्माना राशि ₹100 थी लेकिन अब इस को बढ़ाकर ₹500 कर दिया है (New traffic rules 2019)
  • पहले हाई स्पीड में गाड़ी चलाने पर जुर्माना की राशि हल्के वाहनों पर ₹1000 रखी गई थी और मध्यम वर्ग के वाहनों पर यह राशि ₹2000 थी वहीं अब इस राशि को बढ़ाकर क्रमश 2000 और ₹4000 कर दी गई है
  • बिना हेलमेट लगाए या फिर बिना सीट बेल्ट बांधे गाड़ी चलाने पर ₹100 का जुर्माना पहले लिया जाता था लेकिन अब इस जुर्माने की राशि को बढ़ाकर ₹500 कर दिया गया है
  • ऐसा देखा गया है कि लोग ड्राइव करते समय मोबाइल का यूज करते हैं इसी को देखते हुए पहले इसकी जुर्माना राशि ₹100 थी लेकिन उसको बढ़ाकर अब ₹500 तक कर दिया है
  • अक्सर लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं और वह रेड लाइट को जंप कर जाते हैं या फिर यहां वहां से गाड़ी निकाल कर ले जाते हैं ऐसे करने वाले लोगों पर (भारी जुर्माना लगने वाला )है क्योंकि पहले रेड लाइट क्रॉस करने पर जुर्माना राशि ₹100 थी अब इसको बढ़ाकर ₹300 कर दिया है
  • अक्सर देखा गया है कि लोग यहां वहां पर अपनी बाइक या कार पार्क करके चले जाते हैं जहां पर पार्किंग अलाउड नहीं होती है या फिर लोग उल्टी-सीधी गाड़ी लगा देते हैं जिससे दूसरे लोगों को निकलने में समस्या होती है इसी को देखते हुए पहले इसकी जुर्माना राशि ₹100 थी जिसे बढ़ाकर अब ₹500 कर दिया है
  • नए नियमों के चलते अगर आप वाहन में ज्यादा शोर करते हैं या फिर शोर करने वाले साइलेंसर या म्यूजिक सिस्टम लगाते हैं जो कि लोगों को परेशान करता है तो आपको इस पर भी जुर्माना भरना पड़ेगा जिसकी पहले राशि ₹2000 थी अब इसे बढ़ाकर ₹4000 कर दिया है

इन्हें भी देखें : आंध्र प्रदेश पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

What is XVideo Website, Why Should One Not Use It, and What Are Its Disadvantages?

XVideo Website : The internet has become a massive space for information, entertainment, and services. Among the many...

Ayushman Bharat Golden Card Download- Pmjay Card Download 2025

PM Ayushman Bharat Golden Card Online Download | ayushman card download |Jan Arogya Golden Card Apply Online |...

Kerala Board Class 12 Result Check 2025, Kerala Board12th result Check websites

Kerala Board Class 12 Result 2025, Kerala Board12th result Check websitesDear friends, as we tell you that on...

PM Kisan Tractor Yojana 2025, online, application, registration

PM Kisan Tractor Yojana 2025, PradhanMantri Kisan Tractor Scheme 2025 online, application, registration, Pradhanmantri Kisan Tractor YojanaPradhanmantri Kisan...